Tower-of-Fame-Kirti-Stambh

Kirti Stambh is a 12th-century tower situated at Chittorgarh fort in Rajasthan, India. The 22 metre high tower was built by a Jain merchant Jeeja Bhagerwala during the reign of Rawal Kumar Singh.
Share it:

टॉवर ऑफ़ फेम

टॉवर ऑफ़ फेम को कीर्ति स्तंभ भी कहा जाता है। इसका निर्माण 12वीं सदी ईस्वी के आसपास हुआ था। यह 22 मीटर उंचा स्मारक है। कीर्ति स्तंभ में 54 सीढि़यां हैं। इस मंदिर का निर्माण पहले जैन तीर्थांकर भगवान श्री आदिनाथ ऋषभ देव के सम्मान में किया गया था। इस टाॅवर के सामने इन जैन तीर्थांकर की पांच फीट उंची प्रतिमा भी है। इस स्मारक का आधार 30 फीट है जो उपर की ओर छोटा होता जाता है। इस स्तंभ के बाहरी ओर मानव मूर्तियां बनी हैं। 

टॉवर ऑफ़ फेम अपनी भव्य वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है। वास्तव में इसकी संरचना लोगों की प्रशंसा पाने योग्य है। टॉवर ऑफ़ फेम के आसपास कई जैन मंदिर स्थित हैं। चित्तौड़गढ़ किले के अंदर यह एक प्रमुख पर्यटन स्थल है।


Share it:

Chittorgarh City in Rajasthan India

Post A Comment:

0 comments: