Sam Sand Dunes

Sam Sand Dunes is a must visit in the state of Rajasthan in the environs of the city of Jaisalmer.
Share it:

सम के टीले

सम सैंड ड्यूंस : यानी बालू के टीले | जैसलमेर की खास आकर्षण है |
ये जैसलमेर के पश्चिम में 42 किमी दूर स्थित रेत के टीले है।
यह थार मरुस्थल के विशाल रेतीले टीलों का क्षेत्र हैं।
'सम' में जैसलमेर से 45 किमी दूर सम की तरह ही 'सुहड़ी' गाँव के निकट स्थित विशाल रेत के टीले भी पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र हैं।
यहां से सुर्योस्त का नजारा बेहद खुबसूरत होता है | साथ ही ऊंटों पर बैठकर रेगिस्तान की सवारी की जा सकती है |


Share it:

Jaisalmer City in Rajasthan India

Post A Comment:

0 comments: