Bhawani Natya Shala

It is an interesting building constructed in 1921 by Maharaja Bhawani Singh, near the Garh Palace.
Share it:

भवानी नाट्यशाला


भवानी नाट्यशाला राजस्थान के झालावाड़ में झालावाड़ दुर्ग के पास स्थित हैं। इसका निर्माण वर्ष 1921 में हुआ था।
यह शानदार नाट्यशाला कई यादगार नाटकों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की साक्षी रही है।
इस स्थान का मुख्य आकर्षण इसकी अनूठी भूमिगत संरचना है। इसके अतिरिक्त मंच भी कम उंचाई पर बनाया गया है, जिससे घोड़ों और रथों को आसानी से देखा जा सके।
ऐसा माना जाता है कि संपूर्ण विश्व में ऐसे सिर्फ आठ नाट्यशालाएँ हैं। उस समय जब यह नाट्यशाला बहुत अधिक प्रसिद्ध थी, 'शाकुंतलम' और 'शेक्सपियर' जैसे नाटक यहाँ प्रदर्शित किये गए थे।[1]
इस नाट्यशाला का प्रयोग पारसी थिएटर की तरह भी किया जाता है।
वे पर्यटक जिन्हें कला में रुचि है, वे नाट्यशाला में जाकर उस बीते युग के जादू को महसूस कर सकते हैं।
Share it:

Jhalawar City in Rajasthan India

Post A Comment:

0 comments: