Dabhai Kund

Dabhai Kund. Bundi in Rajasthan is a great tourist attraction. In the last few years, Bundi has climbed up the ladder to the top places as a tourist destination.
Share it:

धबाई कुंड



बूंदी के धबाई कुंड को राजस्थान का सबसे बड़ा कुंड माना जाता है। यह शहर का सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा देखा जाने वाला स्थान है। यह कुंड दरअसल शाही राजपूत राजाओं द्वारा बनवाए गहरे कुंए होते हैं। 

बूंदी में पृथ्वीराज चैहान ने धबाई कुंड बनवाया था। यह गहरे कुंए राजपूत राजाओं और शाही सदस्यों के गौरव की गवाही देते हैं। जैल कुंड के नाम से भी जाना जाने वाला यह कुंड बूंदी आने वाले सैलानियों के लिए जरुर देखने वाला स्थान है।
इन कुंओं में पानी का स्तर भी बहुत गहरा होता है। धबाई कुंड तक पहुंचने के लिए कई सीढि़यां हैं। धबाई कुंड तक पहुंचाती इन सीढि़यों पर बहुत बारीक नक्काशी देखी जा सकती है। धबाई कुंड के अलावा शहर के दूसरे आकर्षक स्थानों में सुख महल, तारागढ़ किला, नवल सागर झील है। 
Share it:

Bundi City in Rajasthan India

Post A Comment:

0 comments: