Hall Of Heroes

देवताओं की साळ व वीरों का दालान, Hall Of Heroes
Share it:

देवताओं की साळ व वीरों का दालान

मंडोर उद्यान में अजीतपोल से प्रवेश करने पर एक बड़ा बरामदा (दालान) दिखाई देता है जिसमें विभिन्न देवी-देवताओं, लोक देवताओं व मारवाड़ के वीरपुरुषों की मूर्तियाँ एक पहाड़ी चट्टान को काट कर उत्कीर्ण की गयी है। इसे देवताओं की साळ व वीरों का दालान (हॉल ऑफ हीरोज) कहते हैं। वीरों का दालान (हॉल ऑफ हीरोज) में 16 वीर योद्धा की आकर्षक प्रतिमाएँ हैं। देवताओं की साल में 33 करोड़ देवताओं का सुंदर चित्रण है।

Share it:

Jodhpur_City_in_Rajasthan_India

Post A Comment:

0 comments: