Sangria Museum

Sangaria is a city and municipality in the Hanumangarh district of the Indian state of Rajasthan
Share it:

संगारिया संग्रहालय


संगारिया संग्रहालय हनुमानगढ़, राजस्थान में स्थित है संगारिया संग्रहालय, संगारिया से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
इस संग्रहालय में देश की विभिन्न जगहों से चिकनी मिट्टी, पत्थर और धातु की बनी मूर्तियाँ, पुराने सिक्के आदि को प्रदर्शित किया गया है।
इसके अलावा इस संग्रहालय में देवी पार्वती की 600 से 900 वर्ष पुरानी मूर्ति है।
संगरिया संग्रहालय में पंद्रहवीं शताब्दी की तीर्थंकर शांतिनाथ की मूर्ति, सत्रहवीं शताब्दी का तोरन और 5.5 ऊँचा कमंडल विशेष रूप से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए बनाया गया है।
Share it:

Hanumangarh City in Rajasthan India

Post A Comment:

0 comments: