नवल सागर झील
राजस्थान के बूंदी में नवल सागर झील एक प्रमुख पर्यटन आकर्षण है। इस कृत्रिम झील को तारागढ़ किले से भी देखा जा सकता है जो कि बूंदी का एक और आकर्षण है। बूंदी मुख्य तौर पर अपने किलों और महलों के लिए मशहूर है जो इस शहर की समृद्ध परंपरा और संस्कृति का प्रमाण है।
बूंदी में नवल सागर झील में बीच में एक मंदिर है। यह मंदिर भगवान वरुण को समर्पित है, जिन्हें पानी के आर्य भगवान के तौर पर पूजा जाता है। यह मंदिर पानी में आधा डूबा है। झील के बीच में बने इस मंदिर में जाने के लिए किनारे से एक नाव लेना होती है।
नवल सागर झील का एक अन्य आकर्षण यह है कि झील के पानी में बूंदी के किलों और महलों का प्रतिबिंब देखा जा सकता है। दरअसल यह भी कह सकते हैं कि इस नवल सागर झील के पानी में पूरे शहर का प्रतिबिंब देखा जा सकता है। यह विशेषता इसे बूंदी का अनूठा आकर्षण बनाती है।
Post A Comment:
0 comments: