Mount-Abu-Wildlife-Sanctuary

Mount-Abu-Wildlife-Sanctuary
Share it:

माउंट आबू वन्यजीव अभयारण्य

माउंट आबू वन्यजीव अभयारण्य राजस्थान राज्य के पश्चिमी ज़िले सिरोही के माउण्ट आबू की पर्वतमालाओं के बीच स्थित है। यह बहुत ही सुन्दर और दर्शनीय स्थल है, जो कि 112 वर्ग कि.मी. में फैला हुआ है। अभयारण्य माउण्ट आबू का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है।

यह प्रसिद्ध अभयारण्य आबू रोड से बीस किलोमीटर की दूरी पर है।
इस अभयारण्य में मुख्य रूप से तेंदुए, स्लोथबियर, मोर, सांभर, चिंकारा, जंगली सूअर, नीलगाय, खरगोश, जंगली मुर्गा, तीतर और लंगूर आदि पाए जाते हैं।
288 वर्ग किलोमीटर में फैले इस अभयारण्य की स्थापना सन 1960 में की गई थी।
यहाँ पक्षियों की लगभग 250 और पौधों की 110 से भी ज़्यादा प्रजातियाँ देखी जा सकती हैं।
पक्षियों में रुचि रखने वालों के लिए यह अभयारण्य एक आदर्श जगह है।

Share it:

Sirohi_City_in_Rajasthan_India

Post A Comment:

0 comments: