Guru Shikhar

Guru Shikhar, a peak in the Arbuda Mountains of Rajasthan, is the highest point of the Aravalli Range. It rises to an elevation of 1,722 metres.
Share it:

गुरु शिखर

गुरु शिखर  राजस्थान में स्थित अरावली श्रेणी की उच्चतम चोटी है। धारवाड़ युग की बनी हुई इस चोटी के आधार शैल में संगमरमर तथा ग्रेनाइट पाए जाते हैं। स्लेट की भी प्रधानता है। इस चोटी में आर्थिक उपयोग के बहुमूल्य पत्थर पाए जाते हैं। माउंट आबू राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है। माउंट आबू में अनेक पर्यटन स्थल हैं। इनमें कुछ शहर से दूर हैं तो कुछ शहर के आसपास ही हैं।
❖गुरु शिखर अरावली पर्वत शृंखला की सबसे ऊंची चोटी है।
❖गुरु शिखर शहर से 15 किलोमीटर दूर है।
❖गुरु शिखर से कुछ पहले विष्णु भगवान के एक रूप दत्तात्रेय का मंदिर है।
❖मंदिर के पास से ही शिखर तक सीढ़ियाँ बनी हैं।
❖शिखर पर एक ऊंची चट्टान है और एक बड़ा-सा प्राचीन घंटा लगा है।
❖मंदिर से कुछ ही दूरी पर पीतल की घंटी है जो माउंट आबू को देख रहे संतरी का आभास कराती है।
गुरु शिखर से नीचे का दृश्य बहुत की सुंदर दिखाई पड़ता है।

Share it:

Sirohi_City_in_Rajasthan_India

Post A Comment:

0 comments: