Pages

Saturday, December 3, 2016

Tal chhapar Sanctuary

तालछापर कृष्ण मृग अभयारण्य

तालछापर कृष्ण मृग अभयारण्य राजस्थान राज्य के उत्तरी चुरू ज़िले में स्थित है।
यह अभयारण्य चुरू ज़िले के सुजानगढ़ कस्बे से बारह किलोमीटर की दूरी पर बीकानेर-जयपुर राजमार्ग पर स्थित है।
अभयारण्य 820 हैक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है।
इस अभयारण्य में सिर्फ़ काले हिरण ही मिलते हैं, जिनको पाँच सौ तक के झुण्ड में देखा जा सकता है।


No comments:

Post a Comment