Pages

Wednesday, December 28, 2016

jaimal-patta-palaces

जयमल और पत्ता महल



जयमल और पत्ता महल गोमुख कुंड के दक्षिणी हिस्से की ओर से उभरती चट्टानी सतह पर है। जयमल और पत्ता महल का एक समृद्ध इतिहास है।

जयमल और पत्ता के महल राठौड़ जयमल और सिसोदिया पत्ता के थे। यह दो बहादुर आदमी थे जिन्होंने मुगल के हमले के दौरान अपने किले की रक्षा की। यह महल चित्तौड़गढ़ किले के परिसर में बनाए गए आखिरी महल थे। इस इलाके के अन्य महलों और किलों के मुकाबले यह सरल शैली में बनाए गए हैं। चित्तौड़गढ़ के पर्यटन विभाग द्वारा इस किले के संरक्षण के लिए कई प्रयास किये जा रहे हैं क्योंकि इसका बड़ा हिस्सा खंडहर में बदल चुका है।

चित्तौड़गढ़ शहर का यह एक प्रमुख आकर्षक स्थल है।

No comments:

Post a Comment