Pages

Thursday, October 13, 2016

Fulwadi Ki Nal

फूलवाड़ी की नाल अभयारण्य

फूलवाड़ी की नाल अभयारण्य अरावली पर्वत मालाओं के मध्य में उदयपुर ज़िले के पिछड़े एवं शान्त क्षेत्र फुलवाड़ी की नाल में स्थित है। अभयारण्य अपनी जैव विविधता के लिए प्रसिद्ध है।
इस अभयारण का कुल क्षेत्रफल लगभग 511 वर्ग किलोमीटर है।
यह अभयारण्य एक बहुत ही सघन वन क्षेत्र में स्थित है।
फूलवाड़ी की नाल अभयारण्य में बाघ, बघेरा, सांभर और चीतल आदि जीवों के साथ-साथ अनेक प्रजातियों के पक्षी भी देखे जा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment